Andheri East Bypoll Result: खाली मैदान! उद्धव कैंप की जीत लगभग तय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Andheri East Bypoll Result: खाली मैदान! उद्धव कैंप की जीत लगभग तय

महाराष्ट्र की सियासत शिवसेना में बगावत के बाद से ही चर्चा में है। बता दें कि आज अंधेरी

महाराष्ट्र की सियासत शिवसेना में बगावत के बाद से ही चर्चा में है। बता दें कि आज अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत लगभग तय मानी जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि किसी बड़े राजनीतिक दल ने  अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। यह सीट शिवसेना के दिग्गज नेता और विधायक रमेश लटके के देहांत के बाद खाली हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक NOTA को दूसरे नंबर पर सबसे अधिक वोट मिले है।  
BMC चुनाव देने वाला है दस्तक
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आखिरी वक्त पर अपने उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारने का फैसला किया था। मुरजी पटेल ने भाजपा की ओर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने यहां निर्विरोध चुनाव का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने बीजेपी से उम्मीदवार की वापसी की मांग की थी।
महाराष्ट्र की इस सीट में उद्धव खेमे की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। बता दें कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव दस्तक देने वाला है। BMC में लंबे समय से शिवसेना का कब्जा है। हालांकि पार्टी में बगावत के बाद समीकरण बदल रहे हैं।BMC चुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला उद्धव गुट और शिंदे-भाजपा कैंप के बीच होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।