...और पावरफुल हुआ डबल इंजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

…और पावरफुल हुआ डबल इंजन

अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर में होने वाली इंवेस्टर मीट के उद्घाटन के लिए सहमति

देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर में होने वाली इंवेस्टर मीट के उद्घाटन के लिए सहमति दिये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उत्तराखंड के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर में उत्तराखंड में आयोजित की जा रही इंवेस्टर मीट का उद्घाटन के लिये सहमति दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह को भी प्रकट करता है।

उन्होंने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री बधाई देते हुए कहा कि इस मीट से राज्य के विकास में और तेज़ी आएगी व नए आयाम खुलेंगे। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार तेज़ी से काम कर रही है प्रदेश में विकास के नये युग की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को राज्य में हो रहा विकास दिखाई नहीं दे रहा है । इसकी वजह यह है की कांग्रेस नेताओं को दृष्टि दोष हो गया है। सच्चाई यह है कि कांग्रेस हमेशा विकास विरोधी रही है और उत्तराखंड में कांग्रेस शासनकाल में विकास ठप्प हो गया था और चारों तरफ़ भ्रष्टाचार फैला था। लेकिन अब पूरा दृश्य बदल रहा है और कांग्रेस नेता इससे परेशान हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में चार धाम सड़क परियोजना, भारत माला योजना, रेल सुविधाओं के विस्तार, निशुल्क रसोई गैस वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एनसीआरटीई पुस्तकों को लगाने, महाविद्यालयों को रूसा के अंतर्गत दो दो करोड़ रुपये शिक्षकों की नियुक्ति, ग़रीबों के लिये शौचालाय व मकानों का निर्माण, पर्यटन विकास आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बाढ़ रहा है।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।