आनंद शर्मा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, HP कांग्रेस समिति का पद छोड़ा, सोनिया को भेजा इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंद शर्मा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, HP कांग्रेस समिति का पद छोड़ा, सोनिया को भेजा इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई

कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी को बड़ा झटका दे रहे है मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल कांग्रेस के इकाई प्रदेश के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने अपना पद छोड़ दिया है. और अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भी भेज दिया हैं। बताया जा रहा कि यह दूसरा झटका है क्योंकि इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने भी जम्मू कश्मीर में चुनाव सीमिति से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, समझा जा रहा है कि शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके स्वाभिमान के साथ ‘समझौता नहीं किया जा सकता’ और उन्होंने पार्टी की हिमाचल इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
हिमाचल इकाई प्रदेश से शर्मा ने दिया इस्तीफा
 आनंद  शर्मा से पहले जी23 समूह के एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि परामर्श प्रक्रिया में उनकी अनदेखी की गई है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना जारी रखेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
Rajya Sabha Election 2022: Congress Leader Anand Sharma On Joining In BJP  ANN | Anand Sharma: क्या BJP में शामिल होंगे आनंद शर्मा? खुद कांग्रेस नेता  ने बताई सच्चाई
आनंद शर्मा ने 1982 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था
मिली जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा, दोनों ही जी23 समूह के प्रमुख नेता हैं, जो पार्टी नेतृत्व के फैसलों की आलोचना करने से नहीं चूके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनीष तिवारी सहित कई अन्य दिग्गज नेताओं वाला यह समूह ब्लॉक से लेकर केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) स्तर तक सही तरीके से चुनाव कराने पर जोर दे रहा है।
हिमाचल प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में कथित तौर पर कहा है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उनसे पार्टी की किसी भी बैठक के लिए परामर्श नहीं किया गया और न ही उन्हें उनमें आमंत्रित किया गया। आनंद  शर्मा ने पहली बार 1982 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। वह तभी से राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी में कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।