छतीसगढ़ में आगामी चुनाव सर पर है, जिसके लिए बीजेपी कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आ रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, जिस कारण ये तीसरी बार होगा जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद ही छतीसगढ़ जाकर रायपुर में हाई लेवल की मीटिंग करेंगे. जिसमें चुनावी मुद्द्दों को देखते हुए एक साथ कई रणनीतियों पर भी बात की जायेगी. साथ ही यहां पर अमित शाह आगामी चुनाव की तैयारियों लेंगी.
अमित शाह कराएंगे चुनाव की तैयारी
साल 2018 में हुए चुनावों में बीजेपी को छत्तीसगढ़ से कड़ी हार का सामना करना पड़ा था. जिस कारण इस बार पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक खुद ही आगामी चुनाव को लेकर काफी सक्रीय नज़र आ रहे हैं. इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की छत्तीसगढ़ में रैली हुई थी. चुनाव की कमान अमित शाह के हाथों में जहां वो सिर्फ प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई नेताओं के साथ बैठकर सिर्फ चुनावी मुद्दों और तैयारियों पर चर्चा ही नहीं करने वाले बल्कि इस बार के मुद्दे को चुनावी घोषणा पात्र में लाना भी हो सकता है.
नेताओं को देंगे ये टिप्स
बीजेपी नेता ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों का जायज़ा लेकर खुद दिल्ली जाकर पूरी रिपोर्ट अमित शाह के हाथो में दी थी. तीसरी बार होगा जब अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा करेनेगे, इससे पहले 22 जून और 5 जुलाई को वो आये थे. और इस बार आकर वो नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव में हो रही पूरी तैयारी का जायज़ा लेंगे. साथ ही संकल्प पात्र को बनाने का टिप्स भी देंगे.