2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी वजह से भाजपा इन राज्यों पर चुनाव को लेकर नई नई रणनीतियां तैयार कर रही है साथ ही कड़ी तैयारी के साथ चुनावी जीत को अपने नाम करने के लिए हर कोशिशों को पूरा कर रही है। मध्यप्रदेश में 2024 आने से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार लाने के लिए अमित शाह ने एमपी के विधानसभा चुनावों की तैयारी अपने हाथों से ही कर रहे हैं। बता दे कि बुधवार के दिन भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब भोपाल की ओर रुख करेंगे।
भोपाल में हुई बैठक में बनाई हैरान करने वाली योजना
भोपाल में होने वाली बैठक के दौरान अमित शाह चुनावी रणनीतियों पर नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। बता दें की कोर ग्रुप के साथ बैठक कर विजय संकल्प यात्रा के लिए अमित शाह ने रोड मैप भी बना लिया है। और ये यात्रा उज्जैन के रास्ते चित्रकूट, ग्वालियर, जबलपुर और एक अन्य स्थान से होकर गिजरेगी। बता दें की ये यात्रा सितम्बर के महीने में शुरुआत होकर महीने के आखिर तक समाप्त हो जायेगी। बता दें की ये योजना इस कदर बनाई जा रही है की यात्रा एक साथ भपोपाल में होने वाले कार्यकर्त्ता महाकुम्भ में ही समाप्त हो।
नाराज़ नेताओं को मनाएंगे शाह
30 जुलाई के दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने से पहले भोपाल आएंग, वो रात को ठहरने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे। अमित शाह भोपाल में पार्टी मुख्यालय में चुनिंदा नेताओं के साथ ही बैठक करेंगे। बता दें की अमित शाह ने पिछली बैठक में हुए नाराज़ नेताओं को मनाने के लिए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए थे। उनका ये मानना है की नाराज़ नेताओं को छोड़कर चुनाव में नहीं जाया जा सकता है। और इसको लेकर लगातार चर्चा भी की जा रही है।