अमित शाह ने AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को भेजा अहमदाबाद, कोरोना पर डॉक्टरों को करेंगे गाइड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को भेजा अहमदाबाद, कोरोना पर डॉक्टरों को करेंगे गाइड

गुजरात में अहमदाबाद कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स (दिल्ली) के

देश में वैश्विक महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है। यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार से अधिक हो गया है। गुजरात में अहमदाबाद कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने  एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद भेजी गई है।
यह टीम सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा करेंगे। यह टीम अमहदाबाद की स्थिति को देखने और वहां के डॉक्टरों को गाइड करने के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से अहमदाबाद ले जाया गया है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 390 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। 
बता दें कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को कहा था कि भारत में जून और जुलाई के महीने में कोरोना वायरस अपने चरम पर होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमरे देश में कोरोना के उतने मामले नहीं बढ़े, जितने की दुनिया के अन्य देशों में बढ़े हैं। 
उन्होंने कहा, मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए और जिस तरह से देश में मामले बढ़ रहे हैं, तो संभावना है कि जून और जुलाई में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा हो। उन्होंने यह भी कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला सराहनीय है। लॉकडाउन की वजह से देश में उतने मामले सामने नहीं आ रहे, जितने की दुनिया के अन्य देशों से सामने आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।