भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा, बुधवार को झाड़ग्राम में पार्टी की रैलियों की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वह बंगाल दौरे के दौरान सुरी, जयनगर ओर कृष्णानगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। मंगलवार को मालदा में होने वाली अमित शाह की रैली को ममता बनर्जी और महागठबंधन की मोर्चाबंदी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
पश्चिम बंगाल के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वह 28 जनवरी को सिलिगुडी और 31 जनवरी या दो फरवरी को ठाकुरनगर में रैली को संबोधित करेंगे। दिलीप घोष ने कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान ने प्रस्तावित ब्रिगेड रैली से पहले हमें पीएम मोदी और शाह द्वारा जिलों में संबोधित की जाने वाली रैलियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।’’
इसके अलावा शाह बंगाल दौरे के दौरान सुरी, जयनगर ओर कृष्णानगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह की इस रैली से पहले इसकी अनुमति को लेकर बीजेपी और ममता सरकार में काफी वाद-विवाद हो चुका है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि शाह की रैली में भी इसका असर जरूर दिखेगा।
वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी के इन बड़े कार्यक्रमों के लिए राज्य इकाई भी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटी हुई है। गौरतलब है कि 19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष की ‘महागठबंघन रैली’ का आयोजन किया था।