अमरिंदर का मोदी विरोधी बयान केवल गांधी परिवार की चाटुकारिता : चुग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरिंदर का मोदी विरोधी बयान केवल गांधी परिवार की चाटुकारिता : चुग

कुर्सी बचाने के लिये वह सिख विरोधी बयान देकर इस परिवार से नजदीकी बनाने का प्रयास कर रहे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर की गई बयानबाजी की भर्त्सना करते हुये इसे गांधी परिवार की चाटुकारिता हेतु सिख समाज और राष्ट्रभक्तों के जख्मों पर नमक छिड़कने का घिनौना पाप करार दिया है।

श्री चुग ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि कैप्टन अमरिंदर 1984 के सिख नरसंहार कातिलों को बचाने वाले गांधी परिवार की चाटुकारिता करने की आड़ में समूचे सिख समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं जबकि इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय कांग्रेस के तीन बार के सांसद रहे और गांधी परिवार के सेवक सज्जन कुमार के साथ पार्टी के विधायक और निगम पाषर्दो को उम, कैद की सजा सुना चुका है और इस तरह मुख्यमंत्री 1984 के दंगो में भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की संलिप्तता की बात कर स्वयं की कटघरे में आ गये हैं।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर को पता होना चाहिये कि कांग्रेसी सांसदों, विधायकों और निगम पाषर्दो के नेतृत्व में दिल्ली की सड़कों पर निकली नरभक्षी टोलियों से सिखों को बचाने में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं ने अपनी जान तक दांव पर लगाने में परहेज नहीं किया था। श्री चुग के अनुसार वर्ष 1984 के बाद लगभग 24 साल तक केंद्र में कांग्रेस एकछत्र राज था।

अगर भाजपा या संघ का एक भी आरोपी होता तो कांग्रेस नेता उसे सूली पर टांग देते। लेकिन कैप्टन अमरिन्दर सिंह गांधीवंश की चाटुकारिता और कथित तौर पर एक ‘मंदबुद्धि ‘ बालक को खुश करने के लिए श्री मोदी पर अनर्गल आरोप लगा रहे है तथा राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की गांधी परिवार से नजदीकियों को देखते हुये अपनी कुर्सी बचाने के लिये वह सिख विरोधी बयान देकर इस परिवार से नजदीकी बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो उनकी अब राजनीतिक मजबूरी को भी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।