ममता बनर्जी बोली- युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता बनर्जी बोली- युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट’ पर कहा कि राज्य सरकार ने

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। ममता बनर्जी ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट’ के अवसर पर शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जंगलमहल कप, हिमल-तराई-डूयर्स स्पोर्ट्स फेस्टिवल और सुंबदरबन कप का अयोजन किया है। 
उन्होंने कहा, “आज ‘इंटरनेशनल डे ऑफ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट’ है। हमारी सरकार ने युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। हमने पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए जंगलमहल कप, हिमल-तराई-डूयर्स स्पोर्ट्स फेस्टिवल और सुंबदरबन कप का अयोजन किया है।”
1568960659 mamata sports tweet
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति संगठन (यूनेस्को) की अधिकारिक घोषणा के बाद वर्ष 2016 से हर वर्ष 20 सितंबर को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट’ मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का खेल, शारीरिक गतिविधियों और स्वस्थ्य जीवनशैली के माध्यम से विश्वविद्यालयों और उनके स्थानीय समुदायों को आपस में जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।