‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीदों को किया गया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिसकर्मियों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे साहस और दृढ़ संकल्प के उदाहरण हैं। मानवीय चुनौतियों के दौरान उनके सक्रिय प्रयास और सहायता भी उतनी ही सराहनीय है।
अमित शाह ने शहीदों को याद करते हुए क्या कहा ?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य पथ पर अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं। यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है। मैं राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की थी। इसको लेकर अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा,वर्ष 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया। यह ऐतिहासिक कदम अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ।