मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकाय को एक या एक से अधिक शव वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा है कि शमशान घाट दूर होने और शव वाहन नहीं होने से नागरिकों को परेशानी होती है। नागरिकों की परेशानी दूर करने के लिये प्रदेश के नगरीय निकाय को शव वाहन दिया जायेगा। इसके लिये नगरीय क्षेत्रों का आंकलन कर कार्ययोजना बनायी जायेगी और शव वाहन के संचालन की प्रक्रिया को भी सुनिश्चित किया जायेगा। इस बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास प्रमोद अग्रवाल, आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास गुलशन बामरा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।