ग्रेटर नॉएडा में हुई हैवानियत की सारी हदें पार, बरामदे पर सो रहे लोगों पर किया फावड़े से वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्रेटर नॉएडा में हुई हैवानियत की सारी हदें पार, बरामदे पर सो रहे लोगों पर किया फावड़े से वार

उत्तर-प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हकै। जिसे सुनने के बाद

उत्तर-प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हकै।  जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे की इतना बेरहम काअखिरकार कौन हो  सकता है ? जी हाँ ग्रेटर नोएडा के एक गांव में घर के बाहर सो रहे दो लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की रात को फावड़े से हमला बोल दिया जहां उन आरोपियों ने उन्हें  काटने का प्रयास भी किया। बता दें की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  वहीँ दूसरा व्यक्ति ज़िन्दगी और मौत का मंज़र देख रहा है, जिसकी हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।   
परिवारजनों को सुबह मिली खबर 
परिजनों ने गुरुवार सुबह देखा तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया।ये मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर के बल्लूखेड़ा गांव का है।पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और मामले की गहनता से जांच हो रही है।पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक, ग्राम बल्लू खेड़ा में श्रीराम कुमार एवं विक्रमादित्य गांव के बाहरी किनारे पर बने हुए घेर में सोए हुए थे। रात में किसी ने फावड़े से इन दोनों पर वार कर चारपाई पर ही घायल कर दिया। जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विक्रमादित्य को घायल अवस्था में यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
मामले को लेकर छानबीन जारी 
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस घटना के संबंध में उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि में हुए विवाद को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है।आशंका है कि रंजिशन दोनों पर हमला किया गया है।गुरुवार सुबह जब स्वजन वहां पहुंचे तो दोनों को लहूलुहान पाया। दोनों की हालत देखकर चीख पुकार मच गई जिसके चलते गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर रामकुमार को मृत पाया गया जबकि विक्रमाजीत की हालत काफी नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।