गुजरात के मोरबा में पुल गिरने से दर्दनकार माहौल बना हुआ है औऱ सत्ताधारी सरकार इस पुल को लेकर अपनी सफाई स्पष्ट कर रही है । आप राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गुजरात में मोदी सरकार हुए भ्रष्टाचारी का पहाड़ गिर गया जिसके चलते गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को इस पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
दिसंबर में हमने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम शुरू किया- AK
सीमए केजरीवाल ने कहा, यह बड़े भ्रष्टाचार का मामला है और इसे दबाने के प्रयास किए जा रहा है। एक घड़ी कंपनी को पुल की मरम्मत करने का ठेका बिना किसी निविदा के दिया गया। प्राथमिकी में न तो कंपनी का नाम न ही मालिक का नाम है।
शहर में योग कक्षाएं बंद करने को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही खींचतान पर सीएम केजरीवाल ने कहा, पिछले दिसंबर में हमने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम शुरू किया था। इसके लिए किसी भी मोहल्ले के 25 लोग योग ट्रेनर को बुला सकते हैं। 11 महीने में 17,000 लोग इसका फायदा उठा रहे थे। आज से यह बंद है।