चाय वाले इतना बोलूंगा कि कान से खून बहने लगेगा : अकबरुद्दीन ओवैसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाय वाले इतना बोलूंगा कि कान से खून बहने लगेगा : अकबरुद्दीन ओवैसी

अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, ”आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर दिए बयान को लेकर दोनों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। वहीं इस जंग में छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एंट्री मारी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। अकबरु्द्दीन ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा”।

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ”आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है। किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया, कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे”।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के चारमीनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। गौरतलब है की, योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आई तो ओवैसी को हैदराबाद से उसी तरह से भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागा था। बीजेपी सरकार सभी को सुरक्षा मुहैया कराएगी लेकिन अराजकता फैलाने वालों को छोड़ेगी नहीं।

ओवैसी ने किया PM मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

हालांकि योगी के इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी, मोदी, आरएसएस, सरकार की नीतियों और योगी पर बोलने पर क्या मुल्क से भगा देंगे। मालकपेट में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि इनके सीएम हैदराबाद में टपक गए, यूपी सीएम कह रहे हैं कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे, जिस तरह निजाम को भगाए थे। मैं इनको पूछ रहा हूं, यह भगाने की बात तुम कब से कर रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।