हवाई मार्ग से जुड़ेंगे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हवाई मार्ग से जुड़ेंगे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरा उत्तराखंड फिल्म स्टूडियो है। इस साल 45 फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड

भीमताल : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पूरा उत्तराखंड फिल्म स्टूडियो है। इस साल 45 फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई और कुछ सीरियलों की शूटिंग का कार्य चल रहा है। सीएम कंट्री इन में डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी गंभीर हैं और जिस तरह से उत्तराखंड की जलवायु है, उसी आधार पर यहां पर टूरिज्म विकसित करने पर जोर है। उत्तराखंड में मानव संसाधन भी उत्तम किस्म का है। निर्माण में विश्वास टोल इनवेस्टरों को है ही साथ ही साथ यहां की सरकार जो उनको सहयोग कर रही है।

उसके प्रति भी वह पूर्ण आश्वस्त हैं। उत्तराखंड में सहयोग की जो प्रथा है, वह यहां के निवेशकों को खूब भाई है। अवगत कराया कि इस बैठक के अंतर्गत जो सुझाव सरकार को मिलेंगे उस पर निश्चित ही विचार होगा। पर्यटन के क्षेत्र में भारत में उत्तराखंड दूसरा स्थान रखता है और इसी टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सरकार ने गंगा की गोद में टिहरी को विकसित करने के लिए संकल्प लिया है। यही कारण है कि 13 नए स्थानों को खोजा गया है। यह अलग बात है कि इन को विकसित करने में वर्ष लग जाएंगे पर सरकार पांच स्थानों में 4 अक्टूबर से हवाई कनेक्टिविटी प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ भी सम्मिलित है।

सरकार और उद्योगों के बीच समन्वय के लिए बनेगी कमेटी : त्रिवेंद्र सिंह रावत

रावत ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों को वायु मार्ग से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत 4 अक्टूबर से पंतनगर, जौलीग्रान्ट, चिन्यालीसौण, नैनीसैनी व श्रीनगर से आम जनमानस को जोडने के लिए वायु सेवा प्रारम्भ करने जा रही है। आने वाले समय में 27 स्टेशन ऐसे हैं, जिनको हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हेली सर्विस से इस बार ढाई गुना अधिक रेवेन्यू सरकार को प्राप्त हुआ है, जबकि सरकार ने दिल्ली का किराया काफी कम किया है। इससे पता चलता है कि उत्तराखंड में हर कोई आना चाहता है। वही सीएम ने साफ तौर पर कहा की सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।