AIMIM ने तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा विधायक राजा सिंह को निष्कासित करने की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AIMIM ने तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा विधायक राजा सिंह को निष्कासित करने की मांग की

एआईएमआईएम के विधायक सैयद अहमद पाशा कादरी ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखा और

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक सैयद अहमद पाशा कादरी ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीनिवास रेड्डी को पत्र लिखा और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से टिप्पणी करने को लेकर सदन में भाजपा के नेता टी. राजा सिंह के खिलाफ निष्कासन की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया।
राजा सिंह ने बार-बार मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काई
कादरी ने अपने पत्र में लिखा है, सिंह ने सोमवार को पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ बयान दिया था जिससे देश भर के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं और यह विधानसभा सदस्य के रूप में उनके शपथ का स्पष्ट उल्लंघन है।एआईएमआईए के नेता ने कहा, ‘‘राजा सिंह ने बार-बार मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काई है और दुश्मनी, घृणा तथा गलत मंशा को बढ़ावा दिया है। ऐसे में उन्होंने भारत की अखंडता को बनाए रखने के अपने शपथ का भी उल्लंघन किया है। यह बयान ताजा उदाहरण है कि वह सदन के सदस्य बने रहने योग्य नहीं हैं।’’एक वीडियो में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवादित नेता राजा सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस कथित वीडियो को सोशल मीडिया मंच ने बाद में हटा दिया था।गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद राजा सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।