औवेसी के सांसद ने सपा नेता को भेजा AIMIM में शामिल होने का 'न्योता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औवेसी के सांसद ने सपा नेता को भेजा AIMIM में शामिल होने का ‘न्योता’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता व औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने सपा नेता अबू आजमी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता व औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने सपा नेता अबू आजमी को अपनी पार्टी में शामिल होने का ‘न्योता’ दिया। अबू आजमी वही हैं जिन्होंने कल ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के एआईएमआईएम के फैसले पर सवाल खड़े किए थे।
आईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए वह ओमप्रकाश राजभर नीत सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। औवेसी की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने ट्वीट किया कि एआईएमआईएम के इस कदम से केवल धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन होगा और वह इस प्रमुख राज्य में बीजेपी को एक बार फिर सत्ता में आने से नहीं रोक पाएगी।
आजमी ने यह भी कहा कि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़कर मुसलमानों और धर्मनिरपेक्ष लोगों की सलाह की अनदेखी कर रही है। आजमी पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जलील ने ट्वीट किया, ”मैं अबू आसिम आजमी को मजलिस (एआईएमआईएम) में शामिल होने का न्योता देता हूं। हम कांग्रेस, भाजपा, और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों से लड़ेंगे। आजम खान को सपा की वफादारी का अच्छा सिला मिल चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।