AIMIM झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी : असदुद्दीन ओवैसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AIMIM झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी : असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस साल झारखंड में होने वाला विधानसभा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस साल झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। रांची में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए, हैदराबाद से सांसद ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ‘मुसलमानों, ईसाइयों, आदिवासियों और अन्य धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों को एकजुट करेगी’’और देश के इस हिस्से में अपना राजनीतिक आधार बढाएगी। 
उन्होंने यह नहीं बताया कि एआईएमआईएम आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगली विधानसभा में उनकी पार्टी के कई सदस्य होंगे। ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि एआईएमआईएम शेख भिखारी और जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष को ज़ाया नहीं जाने देगी। भिखारी स्वतंत्रता सैनानी थे जबकि मुंडा एक हॉकी टीम के कप्तान थे। इस टीम ने 1928 के ऑलंपिक में स्वर्ण जीता था। 
ओवैसी ने कहा, ‘‘हम सिर्फ झारखंड का चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि विधानसभा में सदस्य भी भेजेंगे।’’ सांसद ने सरायकेला में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार दिए गए तबरेज़ अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन को आश्वासन दिया कि मामले में इंसाफ दिलाया जाएगा। 
चोरी की कथित घटना को लेकर 24 साल के अंसारी को खंभे से बांधकर लोहे की छड़ों से पीटा गया था और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने को मजबूर किया गया था। इस घटना का वीडियो राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर दिखाया गया था। उनकी पत्नी शाइस्ता ने मंगलवार को ओवैसी की रैली में हिस्सा लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।