अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, 49 दोषी करार, 28 को किया गया बरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, 49 दोषी करार, 28 को किया गया बरी

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में गुजरात स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए 49 लोगों को दोषी और

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में गुजरात स्पेशल कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने साल 2008 में हुए ब्लास्ट केस के 49 लोगों को दोषी करार देते हुए अन्य 28 लोगों को बरी कर दिया है। स्पेशल कोर्ट के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में आज फैसला सुनाया।
जज पटेल ने 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में इस मामले के कुल 77 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की थी। अहमदाबाद में हुए धमाकों के तार प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे और दिसंबर 2009 में कुल 78 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी। 
1644306533 blast
बाद में एक आरोपी के सरकारी गवाह बन जाने के बाद कुल अभियुक्तों की संख्या 77 रह गई। वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी बाद में हुई थी और उनके मामलों की सुनवाई अब भी पूरी होनी बाकी है। उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई 2008 में 20 मिनट के भीतर गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कुल 21 धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 200 अन्य घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।