अजय चौटाला के खिलाफ इनेलो कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की की शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय चौटाला के खिलाफ इनेलो कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की की शिकायत

अजय चौटाला पर उनकी पार्टी इनेलो के कार्यकर्ता को धमकी देने व धक्कामुकि करने का आरोप लगाते हुए

डबवाली : एक्सप्रैस-इनेलो के पूर्व विधायक व इनेलो नेता डॉ. सीता राम सहित रवि सिंह चौटाला व मोहन लाल साहु ने जजपा संस्थापक डॉ अजय चौटाला पर उनकी पार्टी इनेलो के कार्यकर्ता को धमकी देने व धक्कामुकि करने का आरोप लगाते हुए थाना सदर पुलिस को अजय चौटाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कहा कि उनकी पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन साहू गांव रिसलिया खेड़ा में भाई अभय सिंह चौटाला के गांव बनवाला में चल रहे कार्यक्रम में जाने के बस स्टैंड पर खड़ा था।

जहां पर जजपा पार्टी अजय सिंह चौटाला सहित अन्य नेताओं ने मोहन साहू को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालने व उससे मारपीट करने का प्रयास किया। शिकायत करता मोहन साहू ने बताया कि वह शनिवार करीब 12 बजे गांव रिसालियाखेड़ा के बस स्टैंड पर अपनी फार्च्यूनर गाड़ी के पास गांव बनवाला में भाई अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम में जाने के लिए खड़ा था की इसी दौरान सामने से जजपा नेता डॉ अजय सिंह चौटाला गाडियो के काफिले साथ वहां पर आया और अपने साथ उनके कार्यक्रम में जाने के लिए कहा लेकिन उसके मना करने पर अजय सिंह चौटाला व सरबजीत मसीतां के अलावा अन्य जजपा के लोगो ने उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालने लगे। लेकिन उसने बड़ी मुश्किल से अपने आप को बचाया।

– फतेह सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।