सेमीफ़ाइनल के बाद अब फ़ाइनल भी जीतेगा महागठबंधन : हम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेमीफ़ाइनल के बाद अब फ़ाइनल भी जीतेगा महागठबंधन : हम

जनता ने बड़ा जनादेश दिया है।सत्ता के इस सेमीफ़ाइनल से यह स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी

पटना : पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उनके गठबंधन की हार को लेकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी और राहुल गांधी के नेतृत्व को बधाई दी है। दानिश ने कहा कि जीतन राम माँझी का महागठबंधन में शामिल होना एक शुभ संकेत है,जब से मांझी महागठबंधन में शामिल हुए हैं महागठबंधन की नैया हर चुनाव में जीत का हैट्रिक लगा रही है।

दानिश ने कहा कि झूठे वादों और घोषणाओं से त्रस्त जनता ने बड़ा जनादेश दिया है।सत्ता के इस सेमीफ़ाइनल से यह स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ वादों के सहारे चल रही है।

हम प्रवक्ता ने बिहार सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता का चीर हरण करने वाले नीतीश कुमार को इस हार से सबक़ लेनी चाहिए।जनता अब केन्द्र और राज्य सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है,बिहार का अपमान करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जनादेश का अपमान करने वाले नीतीश कुमार से जनता ने बदला लेने का मन बना लिया है। जिसका असर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।