राजस्थान में आए सियासी संकट के बाद आज कर्नाटक में राहुल गांधी और अशोक गहलोत की पहली बार मुलाकात होने वाली है। सीएम आज बेल्लारी में होने वाली जनसभा में शामिल होने वाले है। जनसभा को राहुल गांधी सम्बोधित करने वाले है। कहा जा रहा कि आज सीएम गहलोत राहुल के सामने अपना माफीनामा पेश कर सकती है। अब देखना है कि राहुल गहलोत को माफ़ करते है या नहीं।
राहुल से मिलकर गीले-शिकवे दूर करेंगे गहलोत
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम गहलोत आज 11. 30 बजे कर्नाटक पहुंचेंगे। वहां सबसे पहले राहुल गांधी से मिलेंगे। फिर वो राहुल के बाद जनता को संबोधित करेंगे। बता दें, राजस्थान में विधायकों के बगावत के बाद गहलोत के ऊपर कई सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी से दिल्ली जाकर माफ़ी मांग ली है। अब वो राहुल से मिलकर सारे गीले-शिकवे दूर करने वाले है।
वही, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जोरो शोरो से चल रही है, जिसका नेतृत्व सांसद राहुल गांधी कर रहे है। अभी यात्रा कर्नाटक के बेल्लारी में मौजूद है, जहां राहुल गांधी आज एक रैली को संबोधित करने वाले है। कहा जा रहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये कांग्रेस की सबसे बड़ी रैली होने वाली है। अभी तक यात्रा एक हजार किलोमीटर की दूरी पूरी कर चुकी है।
रैली में दो राज्यों के सीएम होंगे शामिल
बता दें, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 10 सितंबर को केरल पहुंची थी। ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होने वाली है। इस दौरान राहुल लगातर लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और जनता के मन को भी टटोल रहे है।
बीजेपी को नहीं पड़ता भारत जोड़ो यात्रा से फर्क
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। क्योंकि अभी यह बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में चल रही है और खुद सोनिया गांधी भी यात्रा में शामिल हो चुकी है। जिसका मतलब साफ है कि वह बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार है। हालांकि बीजेपी ने साफ कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और कर्नाटक में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। गौरतलब है कि अगले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिस वजह से कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है और जनता को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है।