पंजाब के बाद केजरीवाल का मिशन गुजरात, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के बाद केजरीवाल का मिशन गुजरात, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सूरत पहुंचे, उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार गुजरात में

साल 2022 एक चुनावी वर्ष रहा है। जहां देश के पांच राज्यों में चुनाव हुए जिसमे  उत्तर प्रदेश, पंजाब , गोवा , उत्तराखंड व मणिपुर शामिल हैं। पांच राज्यों में से चार में भाजपा ने जीत दर्ज की तो वहीं पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। इसके अलावा इसी साल दो और राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात मे चुनाव होने वाले हैं। पंजाब की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद अब अरविन्द केजरीवाल की नजर हिमाचल प्रदेश और गुजरात की गद्दी पर है। आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों में पूरी कोशिश कर रही है कि वह यहां भी जीत दर्ज करे। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा है कि वो दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी फ्री बिजली देंगे क्यूंकि अब गुजरात की जनता बदलाब चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि गुजरात में 24 घंटे बिजली दी जाए। 
भाजपा ने लोगों को डरा कर रखा है 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सूरत पहुंचे, वहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कई पार्टियां चुनाव से पहले आकर कहती हैं कि हमारा “संकल्प पत्र” है। जब चुनाव के बाद उनसे पूछो कि आपने ₹15-15 लाख देने का वादा किया था तो कहते हैं कि वो तो जुमला था। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हम चुनावी जुमला नहीं कहते, हम जो कहते हैं वो करते भी हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 27 साल से एक ही पार्टी ने राज किया है इसलिए यहां सबको डरा कर रखा गया है। 
 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली देंगे 
AAP प्रमुख ने कहा कि मंहगाई बढ़ रही है, बिजली के रेट बढ़ रहे है। भाजपा बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती। हमारी पार्टी ने पंजाब में बिजली फ्री की है। अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो हम यहां भी फ्री बिजली देंगे। अगर हमारी सरकार आई तो तीन महीने में 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। हमें राजनीति करनी नहीं आती, आम आदमी पार्टी एक ईमानदार लोगो की पार्टी है, काम नहीं किया तो आप वोट मत देना। दिल्ली-पंजाब में फ्री बिजली मिल रही है तो गुजरात में भी मिलेगी। 24 घंटे बिजली मिलेगी पॉवर कट नहीं होगा। ये जादू करने का तरीका ऊपर वाले ने सिर्फ मुझे दिया है. दूसरे किसी को ये जादू करना नहीं आता है.’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।