झारखंड : सांप्रादियक तनाव के बाद गिरिडिह में 150 परिवारों ने मकान -दुकानों पर लगाए बिक्री के पोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : सांप्रादियक तनाव के बाद गिरिडिह में 150 परिवारों ने मकान -दुकानों पर लगाए बिक्री के पोस्टर

झारखंड के गिरिडिह जिले में लगभग 150 हिन्दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान की बिक्री के

झारखंड के गिरिडिह जिले में लगभग 150 हिन्दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान की बिक्री के लिए  पोस्टर लगा दिए है। इसके साथ ही पुलिस पर सांप्रादियक झड़प में एकविपक्षी कार्यवाही करने  का आरोप लगाया और मंगलवार को इसी वजह से पंजबा में बाजार बंद कर दिए गए । 12 जून को हटिया रोड में देर रात को छेड़छाड़ की वजह से दो समुदायों के बीच झड़प में जमकर पथराव हुआ था। जिसके बाद पंचबा  में जल्द से जल्द सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। पुलिस के  पदाधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा। बताया गया कि  इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिक समेत 7 लोगों गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टर वायरल हुआ तो पहुंचे विधायक 
वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस एकविपक्षी  कार्यवाही कर रही है जो की सरासर गलत हो रहा है। लोगों ने कहा कि वहां आये दिन छेड़छाड़ का मामला देखने को मिलता है और  निर्दोषों के ऊपर एफआईआर के मामले होते रहते है। इसी वजह से लोगों अपने घरों को बेचने का फैसला किया और अपने घरों  के बहार  बिक्री के के लिए पोस्टर भी लगा दिए।
पथरबाजी और निर्दोषों के खिलाफ हुई एफआईआर का लोगों ने विरोध में सोमवार को लोगों अपनी दुकानों को बंद रखा और अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए जिसके बाद वो पोस्टर सोशल मीडिया पर जमलकर वायरल हुआ। तो   गिरिडिह पूर्व विधायक वहां पहुंचे और उन लोगों के साथ धरने पर बैठ  गए और सबने एक साथ मिलकर दोषियों पर कार्यवाही को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।