अजीत पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने BJP पर साधा निशाना, कहा- "देश में जाति-धर्म के नाम पर दरार पैदा..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजीत पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने BJP पर साधा निशाना, कहा- “देश में जाति-धर्म के नाम पर दरार पैदा…”

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर का दौरा किया, और एक सार्वजनिक

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर का दौरा किया, और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। शरद पवार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा, समाज में खाई पैदा की जा रही है, आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है, हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी, देश के कई राज्यों में ऐसा ही हुआ।
बड़ी संंख्या में समर्थक हुए शामिल
राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के प्रीति-संगम स्मारक का दौरा किया। पार्टी ने ट्वीट कर शरद पवार के समर्थकों से स्मारक पर पहुंचने की अपील की थी, इसके बाद राकांपा प्रमुख के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वाईबी चव्हाण के कराड में पार्टी समर्थकों को संबोधित कर कहा, जनता के बीच जाकर बहुमत हासिल करेगी एनसीपी है। बता दें कि इस जनसभा में शरद पवार के बड़ी तादार कार्यकर्ता मौजूद थे।
 अजीत पवार के अलग होने से एमसीपी को लगा बड़ा झटका
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी फेरबदल हो गया। बता दें एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद सियासी तूफान उठ गया है। अजित पवार ने रविवार को राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है। अब विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। बता दें कि एनसीपी के 30 विधायक अजीत पवार के साथ शिवसेना और भाजपा शामिल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।