महाराष्ट्र में इन दिनों सरकार गिरने को लेकर तमाम तरह की बाते चल रही है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से जारी एक विज्ञापन पर सियासी बवाल शुरु हो गया है। इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि देश में लोगों की पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं राज्य में लोगों की पसंद एकनाथ शिंदे हैं।
26.10 फीसदी लोगों की पसंद है शिंदे
इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे को 26.10 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया तो वहीं देवेंद्र फडणवीस को 23.2 फीसदी लोग ही सीएम के तौर पर पसंद करते हैं। शिवसेना के इस विज्ञापन पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने करारा तंज कसा है। आपको बता दे इस विज्ञापन में पीएम मोदी और सीएम शिंदे की तस्वीर है। इसलिए इसकी खुब चर्चा हो रही है।
संजय राउत ने ट्वीट किया
संजय राउत ने इस विज्ञापन को शेयर करते हुए दावा किया कि यह करोड़ों रुपये को खर्च करके बनाया गया है। उन्होंने ट्वीट किया यह विज्ञापन करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया है। एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को भूल चुके हैं। शिवसेना ने अपना बुलबुला फोड़ दिया है। विज्ञापन में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर कहां है? मोदी शाह से इतना डर?बाकी सर्वे.. फडणवीस आपका पसंदीदा विषय है।
शिवसेना ने किया डैमेज कंट्रोल
इस विज्ञापन पर विवाद तो हो ही गया है। वहीं शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसकर ने विज्ञापन को गलती बताया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने डैमेज कंट्रोल करते हुए दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 180 से शिवसेना BJP गठबंधन जीतेगा।