भोपाल में एडवेंचर नेक्स्ट का आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल में एडवेंचर नेक्स्ट का आगाज

लोकप्रिय भारतीय नृत्यों जैसे भरत नाट््यम, मोहिनी अट्टम और आदिवासी लोक नृत्य पर लाईव परफोर्मेन्स देकर दर्शकों को

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से अमेरिका आधारित एडवेंचर ट्रेड एसोसिएशन (एटीटीए) तथा एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एटीओएआई) के सहयोग से एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन ने स्थानीय इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर-मिंटो हाल, में अपनी तरह के पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के दौरान विशेष बैठकों, शैक्षणिक सत्रों (चौक बात्रार) का आयोजन किया गया है, जिसमें देश विदेश से आए प्रतिनिधि एवं प्रवक्ता हिस्सा ले रहे हैं।

 इस अवसर पर पर्यटन प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरित्रम बोर्ड हरि रंजन राव ने संवाददाताओं से कहा कि ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि इस एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन यहां किया जा रहा है। उन्होंने एटीटीए और सभी अन्तर्राष्ट्रीय खरीददारों, फेसिलिटेटर्स, मीडिया एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 उन्होंने कहा कि एडवेंचर नेक्स्ट के दौरान न केवल नेटवर्किंग सत्रों का आयोजन किया गया, बल्कि इसने भारत में छिपे एडवेंचर पर्यटन के खजाने को भी नए आयाम दिए जाने के प्रयास किए हैं। श्री राव ने कहा कि प्रदेश में भविष्य में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए‘लिव-लाइक-ए-लोकल’थीम को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके तहत पर्यटकों को ऐसा माहौल मुहैया कराया जाएगा, जिससे वे स्थानीय परिवेश से जुड़व महसूस कर सकें।

एडवेंचर नेक्स्ट के सीईओ शेनन स्टोवैल ने कहा कि मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरित्र्म की अपार संभावनाएं हैं। एडवेंचर नेक्स्ट ने भारत के धार्मिक हेरिटेज स्थलों, पौराणिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, वन्यजीवन एवं खूबसूरत आर्कीटेक्चर पर रोशनी डाली, इस अवसर पर उपस्थितगणों के लिए कई विशेष गतिविधियों का आयोजन किया और पत्रिकाएं पेश की गईं। यह एक शुरूआत है। एटीटीए आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बना रही है।

‘पल्स आफ टुमारो’की थीम पर आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश में मौजूद भविष्य उन्मुख अवसरों से अवगत कराया। इस अवसर पर वन्यजीवन पर्यटन की अर्थव्यवस्था एवं इमर्सिव टेक्नोलाजी जैसे विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही पारम्परिक गोंड कला शो जैसी शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कलाकारों ने लोकप्रिय भारतीय नृत्यों जैसे भरत नाट््यम, मोहिनी अट्टम और आदिवासी लोक नृत्य पर लाईव परफोर्मेन्स देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।