आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में चूक, अंबादास दानवे ने DGP को लिखा पत्र, की ये मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में चूक, अंबादास दानवे ने DGP को लिखा पत्र, की ये मांग

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद जिले में पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे की एक

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद जिले में पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे की एक जनसभा के दौरान सुरक्षा में ‘‘चूक’’ को गंभीरता से लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।
कार पर फेंके गए पत्थर
ठाकरे मंगलवार शाम महलगांव इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दानवे ने दावा किया कि जनसभा की ओर तथा विधायक की कार पर पत्थर फेंके गए।

1675843885 tyyyyyyyyyyb

दानवे ने दावा किया कि यह ‘‘ हिंदू और दलित समुदायों के बीच झगड़ा भड़काने का प्रयास’’ था और ठाकरे के कार्यक्रम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने मौके पर पथराव की बात से इनकार करते हुए कहा कि वहां दो गुटों में केवल नारेबाजी हुई। जनसभा के बाद दानवे ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को एक पत्र लिखा जिसमें घटना का उल्लेख किया गया और दावा किया कि सुरक्षा में ‘‘अक्षम्य लापरवाही’’ हुई। दानवे ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।