सफाई व्यवस्था का पर्याप्त रखें इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सफाई व्यवस्था का पर्याप्त रखें इंतजाम

लोगों ने बकरा ईद पर पानी व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने की मांग की। साथ ही कहा कि

हल्द्वानी : त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर अमन चैन कमेटी की बैठक कोतवाली प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें मौजूद अधिकारियों के समक्ष समस्याएं उठाई गई। लोगों ने बकरा ईद पर पानी व सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने की मांग की। साथ ही कहा कि बकराईद पर बड़े जानवरों की कुर्बानी सड़क पर की जाती है। ऐसे में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की तैनाती क्षेत्र में की जाए। कुर्बानी के बाद जानवरों की बची हुई गंदगी को कर्मचारियों द्वारा तुरंत उठाया जाए, जिससे आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में कहा गया कि हल्द्वानी क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है।

यहां हमेशा अमन-चैन बना रहता है। बैठक के माध्यम से अपील की गई कि कुर्बानी के बाद धार्मिक स्थलों के आस-पास कोई भी ऐसी आपत्ति जनक वस्तु न डाली जाए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने कहा कि बकरा ईद पर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि वह क्षेत्र में सफाई कर्मियों की तैनाती करें, जिससे सड़क पर गंदगी न फैलने पाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सड़कों पर कुर्बानी न करें, कुर्बानी स्लाटर हाउस में ही करें। उन्होंने कहा कि बैठक में उठी समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

इसके अलावा रक्षाबंधन का त्यौहार भी शांतिपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाने की अपील की गई। बैठक में एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहारों को एकता व भाईचारे के साथ मनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आपसी सौहार्द कायम रहे, इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रत्येक नागरिक पुलिस को सहयोग करे। बैठक में सीओ दिनेश ढौंढियाल, एसआई दिनेश नाथ महंत, अजेंद्र प्रसाद, नगर निगम के अधिकारियों के अलावा सराफत खान, मनोज मठपाल, योगेश शर्मा, जियाउद्दीन कुरैशी, गोविन्द बगड्वाल, योगेश शर्मा, प्रदीप बर्गली, रूबी वारसी, रेहान अंसारी, फरीद खान, शाहजहां बेगम, जसविन्दर भसीन समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।