ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे से दो दिन में 6 घंटे पूछताछ, NCB ने सोमवार को फिर बुलाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे से दो दिन में 6 घंटे पूछताछ, NCB ने सोमवार को फिर बुलाया

ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बाद अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे

बॉलीवुड में ड्रग्स किस हद तक फैला हुआ है, इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है कि ड्रग का खात्मा हो सके और देश का भविष्य युवा वर्ग इस खतरे से बच सकें। उधर, दूसरी तरफ, ड्रग्स केस को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बाद अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर हैं।
गुरुवार को अनन्या पांडे के घर एनसीबी पहुंची थी, इसके बाद एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए ऑफिस भी बुलाया गया था। इसके बाद शुक्रवार को 11 बजे अनन्या को एनसीबी ने ऑफिस बुलाया था, लेकिन एक्ट्रेस करीब ढाई बजे ऑफिस पहुंचीं। अनन्या से एनसीबी ने करीब चार घंटे पूछताछ की।
पूछताछ के बाद घर रवाना हुईं अनन्या पांडे
बता दें कि करीब ढाई बजे अनन्या पांडे, एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं। अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद थे। वहीं शाम को करीब साढ़े 6 बजे, अनन्या पांडे एनसीबी के ऑफिस से बाहर निकली हैं। ऐसे में करीब चार घंटे एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ की।
1634912830 pande2
एक्ट्रेस अनन्या करीब ढाई बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचीं
जानकारी के मुताबिक, अनन्या पांडे की लीगल टीम, शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे एक्ट्रेस के घर पहुंच गई थी। अनन्या के साथ ही चंकी पांडे भी लीगल टीम संग मीटिंग में मौजूद रहे। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि आज अनन्या पांडे पूरी तैयारी के साथ आई हैं। याद दिला दें कि अनन्या को सुबह 11 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था, जबकि एक्ट्रेस करीब ढाई बजे पहुंचीं।
लैपटॉप और मोबाइल को एनसीबी ने जप्त कर लिया 
अनन्या पांडे के लैपटॉप और मोबाइल को एनसीबी ने जप्त कर लिया है। याद दिला दें कि बीते दिन एनसीबी ने एक बयान में कहा था कि जरूरी नहीं है कि अगर किसी को पूछताछ के लिए बुलाया है, तो वो आरोपी ही है। बता दें कि अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद थे।
व्हाट्सऐप चैट पर सवाल
वहीं, बता दें कि जांच एजेंसी को आर्यन खान और अनन्या के बीच हुए व्हाट्सऐप चैट मिले हैं। इसी चैट के आधार पर अनन्या से सवाल-जवाब हुए हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, चैट में आर्यन ने अनन्या से गांजा अरेंज करने के लिए कहा था। जवाब में अनन्या ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह कर देंगी। हालांकि जब एनसीबी ने इस बारे में अनन्या से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वह मजाक कर रही थीं।
अनन्या का जवाब- इंतजाम कर देंगी
आर्यन और अनन्या के बीच जो व्हाट्सऐप चैट एनसीबी को मिली है उसके बाद जांच एजेंसी एक्शन में हैं। एनसीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आर्यन ने अनन्या से गांजा लाने की बात कही थी इस पर अनन्या ने कहा था कि वह इंतजाम कर देंगी। 
अनन्या पांडे गुरुवार की शाम 4 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचीं थीं और करीब दो घंटे बाद शाम 6.15 बजे वहां से निकलीं। उनके साथ उनके पिता चंकी पांडे भी थे। इससे पहले सुबह एनसीबी की एक टीम अनन्या के घर पर पहुंची थी। टीम ने इसके बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत पहुंचकर उनकी मैनेजर से आर्यन खान के बारे में जानकारी मांगी।
आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक
उधर, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को ही अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्यन खान के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है, जिस पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।