अतिक्रमण पर फिर शुरू होगी कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अतिक्रमण पर फिर शुरू होगी कार्रवाई

मालरोड पर दुकानदारों ने पुनः अपना सामान भी बाहर लगाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण अतिक्रमण हटाने

मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने को लेकर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। लेकिन विगत दिनों जब अतिक्रमण हटाया गया था तो उस पर पुनः अतिक्रमण हो गया इस पर किसी भी विभाग ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की। जिससे प्रशासन व पालिका पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। वहीं मालरोड पर भी रात में फिर से दुकाने सजने लगी हैं।
अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट गंभीर है, लेकिन सवाल उठता है कि संबंधित विभाग मौन क्यों हैं। मालरोड ने नगर प्रशासन व पालिका ने मिलकर मालरोड से अस्थाई पटरी वालों को हटा दिया था जिसमें कुछ लोग कैमल्सबैक रोड पर बैठने लगे व कुछ कसमंडा जाने वाले मार्ग पर बैठने लगे जिस पर पालिका ने उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की क्यों कि उनकी रोजी रोटी का सवाल था, लेकिन अब ये लोग पालिका की ढील का लाभ लेकर रात को मालरोड पर पसरने लगे हैं। 
जबकि कसमंडा वाली रोड पर बैठने वालों के कारण इस क्षेत्र में पड़ने वाले होटल वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा हर समय दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। इस क्षेत्र के होटल वालों ने पालिका को भी इस संबंध में अवगत कराया व हटाने की मांग की। वहीं जिन मालरोड पर दुकानदारों ने पुनः अपना सामान भी बाहर लगाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का कोई लाभ मिलता नजर नहीं आया। 
वहीं दूसरी ओर लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर जो खोखे हटाये गये थे वह दुबारा बन जाने से प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर भी सवाल खडे़ होने लगे हैं। इस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि अगर पटरी वाले रात को मालरोड पर बैठ रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी स्टाफ की कमी व बरसात के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। इस पर पटरी वालों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए क्योंकि पालिका उनके लिए वैंडिग जोन बना रही है। 
मालरोड पर पटरी लगाने का विरोध
इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल व कोषाध्यक्ष भरत कुमाई ने कहा कि मालरोड पर पटरी लगाने का हर संभव विरोध किया जायेगा अगर जरूरत पड़ी तो पुनः आंदोलन किया जायेगा। अगर ये लोग नहीं मानेंगे तो कार्रवाई की जायेगी। 
वहीं नायब तहसीलदार पूरण सिह ने लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर पुनः किए गये अतिक्रमण पर कहा कि यह संबंधित विभाग को देखना चाहिए। लेकिन शीघ्र ही पुनः अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जाने वाला है, इस पर जिन्होंने अतिक्रमण किया है उसे हटाया जायेगा। किसी को बक्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।