ईडी की गिरफ्त में राउत , पात्रा चॉल मामले में पूछताछ के बाद एक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईडी की गिरफ्त में राउत , पात्रा चॉल मामले में पूछताछ के बाद एक्शन

शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत को ईडी ने पात्रा चॉल में पूछताछ के बाद एक्शन करते हुए

शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत को ईडी ने पात्रा चॉल  में पूछताछ के बाद एक्शन करते हुए हिरासत में लिया हैं।  ईडी की कार्रवाई के कारण महाराष्ट्र में सियासत का पारा हाई हो गया हैं। आज सुबह से ईडी ने संजय राउत के घर पर छापामारी कर दस्तावेज खंगाली रही थी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम संजय राउत को लेकर दफ्तर ले जाएगी और वहां पूछताछ होगी। ईडी तीन जगहों पर आज छापेमारी कर रही थी और दस्तावेज खंगाल रही थी।                 
समन भेजने पर पेश नहीं हुए राउत 
ईडी जांच के चलते संजय को पेश होने के लिए समन भेजा था।  लेकिन वह पेश नहीं हुए।  संजय राउत ने पेश न होने के कारण संसद के मानसून सत्र का हवाला दिया था। संजय राउत ने कहा था संसद का मानसून सत्र चल रहा हैं जिसमें रहना आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर ले।  
क्या हैं लैंड स्कीम घोटाला 
पात्रा चॉल मामला करीब 1034 करोड़ रूपये के घोटाले का जुड़ा हैं । जिसमें कई ओर लोग भी शामिल हैं , ईडी इसको लेकर उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी हैं। 
पात्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई,  महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA), प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है. 2007 में म्हाडा ने पात्रा चॉल के रिडिवेलपमेंट का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया, यह कंस्ट्रक्शन गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में होना था, म्हाडा की 47 एकड़ जमीन में कुल 672 घर बने हैं. रीडिवेलपमेंट के बाद गुरु आशीष कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर देने थे। म्हाडा के लिए फ्लैट्स बनाने के बाद बची हुई जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेचना था. 14 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए।
घर से ईडी दफ्तर के लिए संजय राउत को लेकर निकले अधिकारी 
संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के लिए निकल गई हैं । संजय राउत अपनी बॉडी लैंग्वेज से यह दर्शा रहे हैं अभी कुछ नहीं हुआ हैं।  राउत के घर शिवसेना के लोगों का भारी संख्या में जमावड़ा हैं लोग संजय राउत के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। लेकिन राउत के भाई संजय राउत ने समर्थकों से हटने की अपील की और लॉयन ऑर्डर अपने हाथ में ना लेने की अपील की । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।