120 वारदातों को अंजाम देकर आरोपी बाबा बोला :मैं न एनकाउंटर से मरूंगा न जहर से, और क्या कहा ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

120 वारदातों को अंजाम देकर आरोपी बाबा बोला :मैं न एनकाउंटर से मरूंगा न जहर से, और क्या कहा ?

120 वारदातों को अंजाम देने वाले बाबा का बयान सामने आया है आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में

120  वारदातों को  अंजाम देने वाले बाबा का बयान सामने आया है   आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि है वह खुद कोई अपराध नहीं करता, उससे तो बाबा (आरोपी के मुताबिक एक शक्ति ) ये सब कराता है। आरोपी के मुताबिक उससे बाबा ने कहा है है कि ‘तू ना एनकाउंटर से मरेगा ना जहर से’। 
क्राइम ब्रांच की टीम ने किया खुलासा 
दरअसल करीब 20 दिन पहले क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गांव छांयसा निवासी शिवा (30) को बुजुर्गों के आभूषण व रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी का नया नाम बाबा पुलिस ने ही रखा है, ताकि अन्य राज्यों की पुलिस को आरोपी के उस दावों की फाइल भेजी जा सके जो उसने पूछताछ के दौरान किए हैं। क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी जेब से सल्फाज की पूरी डिब्बी बरामद हुई थी। आरोपी पुलिस को करीब आता देख जहर निगलना चाहता था, लेकिन क्राइम ब्रांच के हवलदार ने पहले ही उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। 
बाबा से हैरानी भरी बातें सुनने को मिली 
शिवा से पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को काफी हैरानी भरी बातें सुनने को मिली हैं। आरोपी का कहना है कि वह नौ साल की उम्र से लोगों को ठगने का काम कर रहा है। पहले वह छोटी-मोटी चोरी करता था। पकड़े जाने पर गांव में काफी पिटाई होती थी। इसके बाद उसे बाबा दिखाई देने लगे और वह कभी ठगी में फेल नहीं हुआ। आरोपी का मानना है, वह जिसे चाहे ठग सकता है। उसे कोई भी अपना कीमती सामान देने से मना नहीं कर सकता। आरोपी ने पुलिस को बताया वह कि 60 साल की उम्र तक लोगों को ठगेगा। उसके बाद बंद कर देगा।
50 से ज्यादा वारदातों को फरीदाबाद में दिया अंजाम
आरोपी की अभी तक करीब 120 वारदात सामने आ चुकी हैं। उसने अकेले फरीदाबाद में 50 से ज्यादा लोगों को ठगा है। वह अधिकतर बुजुर्गों को निशाना बनाता था। जैसे ही किसी बुजुर्ग को आभूषण पहने देखता तो स्कूटी लेकर पहुंच जाता। पहले नमस्ते करता और फिर बातों में फंसाना शुरू कर देता। कई बार वह खुद को उनके बेटे का दोस्त बताता था। कहता था कि बीवी के लिए भी ऐसे ही आभूषण बनवाना चाहता है। देखने के बहाने आभूषण लेता और फरार हो जाता।
तीन साल पहले बाबा ने निगला था ज़हर 
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को करीब तीन साल पहले फरीदाबाद की ही एक क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा था। आरोपी ने पुलिस को देखते ही जहर निगल लिया। ये देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद आरोपी बच गया। बचने के बाद आरोपी ने उल्टा पुलिस पर ही उसे मारने की कोशिश के आरोप मढ़ने शुरू कर दिए। किसी तरह पुलिस ने आरोपी को समझा-बुझा कर शांत किया और उससे पीछा छुड़ाया। तब आरोपी जेल नहीं गया था। आरोपी की इस हरकत के बारे में अंदर खाने महकमे में बात फैलाई गई और भविष्य में ध्यान रखने को कहा गया।
10 मामलों में पूछताछ की गई 
इस बार जब आरोपी पुलिस की निगाह में चढ़ा तो सबसे पहले एक हवलदार ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने तलाशी में जेब से जहर की डिब्बी बरामद कर ली। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सेठी मलिक ने बताया आरोपी से केवल 10 मामलों में पूछताछ की है। बाकी केसों में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच उसे दोबारा रिमांड पर लेगी। क्राइम ब्रांच पीड़ितों से आरोपी की शिनाख्त परेड कराना चाहती है, इसलिए अभी उसकी फोटो जारी नहीं की है। अगले सप्ताह तक आरोपी से पूछताछ शुरू हो जाएगी। वहीँ बाबा का ब्यान अब चर्चाओं में है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।