महाराष्ट्र के नागपुर में एक भाजपा नेता सना खान की हत्या के आरोप में पप्पू उर्फ अमित शाहू को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अमित शाहू ने सना खान की हत्या की बात को काबुला और बताया की उसने सना का शव नदी में फैका था।
जिसके बाद पुलिस ने सना के शव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, नागपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर के घोड़ा बाजार इलाके से आरोपी अमित साहू और दो अन्य लोगों गिरफ्तार किया था।
पैसो को लेकर चल रहा था विवाद
आपको बता दें, 1 अगस्त 2023 को भाजपा महिला नेता सना खान अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थीं जिसके बाद से वह लापता है। सना ने अपने परिवार वालो से कहा था की, वह दो दिन में वापस आ जाएंगी। लेकिन एक हफ्ता बीत गया उनके परिवार वालो की उनसे कोई बातचीत नहीं हुई और सना का फोन भी बंद आ रहा था तो सना के परिजनों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। परिवार ने बताया था कि, सना जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू साहू से मिलने गई थी। लेकिन, बेटी का कोई पता नहीं चल रहा है। उसका फोन भी बंद है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम जबलपुर गई थी।
सना के परिजनों ने यह भी बताया की पप्पू शराब तस्करी में शामिल था और वह जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। मिली जानकारी के मुताबिक, सना और पप्पू में पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।