मध्यप्रदेश में सात सीटों पर तीन बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में सात सीटों पर तीन बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े

29 अप्रैल को लगभग 74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। तीसरे चरण में 12 मई को मुरैना, भिंड,

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में आज सात संसदीय सीटों पर दोपहर तीन बजे तक आठ घंटों के दौरान लगभग 50 प्रतिशत मतदान होने की सूचनाएं हैं। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और शाम छह बजे तक एक करोड़ 19 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गयी थी। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति उत्साह दिखायी दे रहा है।

कुछ स्थानों पर जहां परिवार में मृत्यु आदि के बावजूद परिजनों ने मतदान के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी निभायी, वहीं छतरपुर और कुछ अन्य स्थानों पर वयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। खजुराहो, टीकमगढ़, सतना, रीवा, होशंगाबाद, दमोह और बैतूल संसदीय सीट के लिए मतदान हो रहा है।

कुल पंद्रह हजार दो सौ चालीस मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है और शाम तक सभी 110 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। दोपहर तीन बजे तक टीकमगढ़ में 50 प्रतिशत से अधिक, दमोह में 52 प्रतिशत, खजुराहो में 50, सतना में 46, रीवा में 42, होशंगाबाद में 53 और बैतूल में 52 प्रतिशत लोगों द्वारा मताधिकार का उपयोग करने की खबरे हैं। इस चरण में टीकमगढ़ (अजा) क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री वीरेंद, कुमार (भाजपा) की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। उनका मुकाबला कांग्रेस की किरण अहिरवार से है।

इसके अलावा दमोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (भाजपा) का सामना कांग्रेस के प्रताप सिंह लोधी से है। होशंगाबाद में भाजपा के वर्तमान सांसद राव उदयप्रताप सिंह और कांग्रेस के शैलेंद, दीवान आमने सामने हैं। सतना में मौजूदा सांसद गणेश सिंह को कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी से सीधी चुनौती मिल रही है। खजुराहो में भाजपा के प्रदेश महामंत्री वी डी शर्मा और कांग्रेस की कविता सिंह के बीच रोचक मुकाबला है।

 रीवा में भाजपा के जर्नादन मिश्रा और कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी तथा बैतूल में भाजपा के दुर्गादास उइके तथा कांग्रेस के युवा नेता रामू टेकाम के बीच कांटे की टक्कर है। सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 110 अभ्यर्थियों में 101 पुरूष एवं 9 महिला अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 14, दमोह में 15, खजुराहो में 17, सतना में 21, रीवा में 23, होशंगाबाद में 11 और बैतूल में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मतदान के लिए 25 हजार 821 बैलेट यूनिट, 18 हजार 288 कन्ट्रोल यूनिट एवं 19 हजार 50 व्हीव्हीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है। इस चरण में इन संसदीय क्षेत्रों पर तीन हजार 208 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों और 414 वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है। सभी वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।

तीन हजार से अधिक मतदान केन्द्रों की वेबकासि्टंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से वेबकासि्टंग को लाइव देखा जा रहा है। राज्य में पहले चरण में छह संसदीय सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ में 29 अप्रैल को लगभग 74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। तीसरे चरण में 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।