दिल्ली रेप मामले में अभिषेक ने शाह पर साधा निशाना, कहा- कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली रेप मामले में अभिषेक ने शाह पर साधा निशाना, कहा- कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है

दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार और उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिए जाने

दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार और उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिए जाने की घटना की निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि महिलाएं हर दिन खौफनाक अनुभव का सामना कर रही हैं क्योंकि केंद्र सरकार हालात को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है। अभिषेक को अपनी त्रिपुरा यात्रा के दौरान सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। अभिषेक ने ट्विटर पर कहा कि अमित शाह की निगरानी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में नौ साल की एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना अन्य कार्यों में व्यस्त हैं। 


टीएमसी सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय की हमारी महिलाओं और लड़कियों द्वारा प्रतिदिन सामना किए जा रहे खौफनाक अनुभव से केवल यह प्रदर्शित होता है कि गृह मंत्री कितने असंवेदनशील हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘हाल में दिल्ली के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए राकेश अस्थाना, जो कि श्रीमान अमित शाह के करीबी सहयोगी हैं- क्या अपने कर्तव्यों के निर्वहन में नाकाम हो गये हैं? या फिर उनकी नियुक्ति कोई और कार्य की देखरेख करने के लिए की गई है?’’

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम दक्षिण पश्चिम दिल्ली में नौ साल की एक दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गई थी। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उससे बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई तथा बाद में उनकी सहमति के बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस सिलसिले में श्मशान घाट के एक पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।