CBI के समन के विरोध अभिषेक बनर्जी गए सुप्रीम कोर्ट, 'पूछताछ के लिए हुए हाजिर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBI के समन के विरोध अभिषेक बनर्जी गए सुप्रीम कोर्ट, ‘पूछताछ के लिए हुए हाजिर’

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई के समन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जीने सुप्रीम

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई के समन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जीने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही। दूसरी ओर, अभिषेक बनर्जी शनिवार सुबह सीबीआई ऑफिस में पहुंचे। तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव को शनिवार सुबह 11 बजे तलब किया गया था। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अभिषेक कालीघाट स्थित घर से निकले थे और सुबह 10।58 बजे तृणमूल सांसद निजाम पैलेस (कोलकाता में जहां सीबीआई कार्यालय स्थित है) पहुंचे। 
अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने किया तलब
अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने तलब किया है। उसी दिन एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ‘कालीघाट के काकू’ (असली नाम सुजयकृष्ण भद्र) से सुबह से पूछताछ कर रही है, उसके घर, कार्यालय और अन्य जगहों पर छापेमारी की है।अभिषेक बनर्जी को सुबह 11 बजे से पहले सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सांसद के पहुंचने से पहले निजाम पैलेस की घेराबंदी कर दी गई। अभिषेक बनर्जी काले रंग का शर्ट पहने हुए थे और काफी विश्वासी नजर आ रहे थे।अभिषेक बनर्जी से संवाददाताओं ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि वह पूछताछ पूरी होने के बाद उनके सभी सवालों का जवाब देंगे। गुरुवार को जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच ने आदेश दिया कि ईडी या सीबीआई अभिषेक से पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई ने अभिषेक को नोटिस किया जारी 
यह आदेश भर्ती मामले के एक आरोपी कुंतल घोष के पत्र से जुड़े मामले में दिया गया है। फिर शुक्रवार को सीबीआई ने अभिषेक को नोटिस जारी किया था। रात में अभिषेक पार्टी का कार्यक्रम छोड़कर कोलकाता लौट आए थे।अभिषेक बनर्जी ने शनिवार सुबह निजाम पैलेस पहुंचने से पहले सीबीआई को लिखा। उन्होंने लिखा कि उन्हें आश्चर्य हुआ कि पत्र एक दिन के नोटिस पर दिया गया था। उन्होंने पत्र के पहले भाग में इसका उल्लेख किया है। अभिषेक बनर्जी ने भी कहा कि वह शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी जिक्र किया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन फाइल की है। हाईकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के आदेश को चुनौती दी।
सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली से आयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली से आयी है और 10 अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने विशेष प्रश्न तैयार किये हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने उन प्रश्नों के आधार पर पूछताछ शुरू की है।सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि मूलतः कुंतल घोष के आरोप के मद्देनजर ही अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की जाएगी। संभवतः उनसे कुछ कड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।