आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया एक बार फिर विवाद में फंसते जा रहे है। उनके एक विवादास्पद वीडियो पर AAP सफाई दे ही रही थी कि उनका दूसरा वीडियो सामने आ गया। जिसमें वह मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते नजर आ रहे है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) ने आप नेता के इस बयान पर पलटवार करते हुए, जनता से ऐसे लोगों को जवाब देने का अनुरोध किया।
કેજરીવાલના ખાસ અને AAP ગુજરાતના અધ્યક્ષ ગોપાલ ઈટાલિયાની હિંદુ અને મહિલા વિરોધી માનસિકતા…#हिंदु_विरोधी_आप #AAPExposed pic.twitter.com/Y5d1TbL50t
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 11, 2022
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इटालिया का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह मंदिरों के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इससे पहले उनका एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आए थे। संघवी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, एक नेता का ऐसा मानना है कि माता-बहनों को मंदिर और कथाओं में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वहां उनका शोषण होता है। यह समय है कि हर नागरिक उन्हें जवाब दे।
विपक्षी नेताओं के हिंदू विरोधी बयानो से BJP को फायदा
गौरतलब है कि केजरीवाल के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ लेते नजर आए थे। भाजपा ने इस घटनाक्रम पर AAP सरकार को जमकर घेरा था। जिसके बाद गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, आप नेताओं के हिंदू विरोधी बयानो का भाजपा को फायदा मिल सकता है।