महंगाई के दौर में घरेलू समस्याओं के निराकरण हेतु छोटा सा प्रयासअवश्य कराना चाहिएः सैनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगाई के दौर में घरेलू समस्याओं के निराकरण हेतु छोटा सा प्रयासअवश्य कराना चाहिएः सैनी

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): आम आदमी पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में निशुल्क जन सेवार्थ

हरिद्वार,  संजय (पंजाब केसरी): आम आदमी पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में निशुल्क जन सेवार्थ कैंप द्वितीय चरण की शुरुआत करते हुए वार्ड नंबर 32 के पास लगाया। इस दौरान जनसमस्याओं ने जुडे कार्यों को संपन्न कराया गया। इस दौरान 27 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी जिसका मौके पर ही समाधान करा दिया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आज महंगाई के दौर में मातृशक्ति की घरेलू समस्याओं के निराकरण हेतु एक छोटा सा प्रयास आम आदमी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। जिसके माध्यम से छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की आज महंगाई चरम पर है। घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं महंगी हो गई है। आय के सीमित साधन है। शिक्षा स्वास्थ्य के खर्चों से घर का बजट बिगड़ गया है। युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में छोटे-छोटे घरेलू कार्यों मैं बचत में राहत देने का काम करने का एक छोटा सा प्रयास आम आदमी पार्टी कर रही है। इस मौके पर पार्टी की जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी के निःस्वार्थ जन सेवार्थ कैंप में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कुशल मैकेनिक द्वारा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। वार्ड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा की जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और मौके पर भी उनके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के इस प्रयास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। भविष्य में जन सेवार्थ कैंप के माध्यम से ऐसी और मूलभूत सुविधाओं के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला संगठन महासचिव नवीन मारिया, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, विधानसभा उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष अमनदीप, नर्मता सरकार, सुरेश ठाकुर, संजीव चौहान, भरत कुमार मौजूद रहे।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता निःशुल्क कैम्प लगाकर जन समस्या का निराकरण कराते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।