मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कपड़े की दुकान और मकान में लगी भीषण आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कपड़े की दुकान और मकान में लगी भीषण आग

श्रीवास्तव ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग की वजह से

मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के पचोर कस्बा में पुराने बस स्टैंड पर स्थित कपड़े की तीन मंजिला एक दुकान और मकान में सोमवार को तड़के भीषण आग लग गई। आग में दुकान का मालिक बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिये इन्दौर भेजा गया है। पचोर पुलिस थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि पचोर के कपड़ा व्यापारी गिरधारी गोयल दीपावली की रात अपनी दुकान में ही सो रहे थे। आज तड़के दुकान में भीषण आग लग गई। 
1572254150 fire
उन्होंने बताया कि आग से गिरधारी गोयल (50) बुरी तरह झुलस गये और उन्हें गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के टी चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग की वजह से दुकान में रखा करीब 50 लाख रुपये से अधिक का कपड़ा जल कर खाक हो गया। राजगढ़ जिले के पांच से अधिक दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।