बद्रीनाथ हाईवे पर हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बद्रीनाथ हाईवे पर हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो

देहरादून : बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक हनुमान चट्टी के पास रगड़ बैंड पर यह हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जिसमें रविंद्र की मौत हो गई। दो घायलों मिलिंद और मुनेष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया है। 
जहां उनका इलाज चल रहा है। एक अन्य घायल धीरज को बद्रीनाथ में उपचार के बाद जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। बताया गया कि कार सवार सभी लोग हरियाणा के हैं। थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया कि मृतक का शव बदरीनाथ में रखा गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। 
वही रुद्रप्रयाग जनपद में देर शाम हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो यात्रियों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनमें दो लोगों को छुट्टी दे दी गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। देर शाम करीब पौने छह बजे घनसाली से तिलवाड़ा आ रहा टैक्सी वाहन सुमाड़ी में राम मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर तीस मीटर नीचे खाई में जा गिरा। 
हादसे में 62 वर्षीय कुसुमल बाई पत्नी अजुद्दीन निवासी कालादेव जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय निवासी राजेंद्र डिमरी, सुनील नौटियाल, देवेंद्र बंगारी, भगवान सिंह आदि मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा।
– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।