नशे में कार चला रहे व्यक्ति ने तीन वाहनों को मारी टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशे में कार चला रहे व्यक्ति ने तीन वाहनों को मारी टक्कर

नशे में एक कार चालक ने खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हुए तीन दुपहिया वाहनों में टक्कर मार

देहरादून : नशे में एक कार चालक ने खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हुए तीन दुपहिया वाहनों में टक्कर मार दी। जिसमें दोपहिया वाहन चालक दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए। कार चालक का पुलिस ने मेडिकल कराया है। जिसमें नशे की पुष्टि हुई है। थाना रायपुर क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड पर कार चालक ने टाइम स्कवायर मॉल के पास सड़क पर जा रहे तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। 
उसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी और बाइक सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान मंगल सिंह राणा, शोभा राणा (पत्नी मंगल सिंह राणा), पंचम राणा, देवेंद्र सिंह राणा निवासी विकासनगर और सुभाष सोनकर (निवासी नई बस्ती रिस्पना नगर) के रूप में हुई है। 
एसएसआई रायपुर मनोहर सिंह रावत ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार तेज गति से चल रही थी। कार चालक शशांक सचदेव को हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल परीक्षण में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सभी वाहनों को थाने में खड़ा कर कार्रवाई की जा रही है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।