उत्तराखंड के जंगलों में विकराल हुई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के जंगलों में विकराल हुई आग

प्रदेश में जंगल की आग अब भयभीत करने लगी है। नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग

देहरादून : प्रदेश में जंगल की आग अब भयभीत करने लगी है। नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिलों में जंगल लगातार धधक रहे हैं। अल्मोड़ा में आग बुझाते वक्त एक  कर्मचारी झुलस गया, जबकि सोमेश्वर के मैदड़ी में बरातियों ने गांव के नजदीक पहुंची आग पर काबू पाया। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग रेंज में आग लगाने के आरोप एक  व्यक्ति को पकड़ा गया। 
उससे 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस बीच  पिछले 24 घंटों में आग की 90 घटनाओं पर काबू पाया गया, जबकि शुक्रवार देर  शाम तक 45 स्थानों पर जंगलों के सुलगने की सूचना थी। राज्यभर में इस फायर सीजन में जंगल की आग की घटनाओं की संख्या 1683 हो चुकी है, जिसमें 2235 हेक्टेयर जंगल तबाह हुआ है। आग की लगातार बढ़ती  घटनाओं से परेशान वन महकमे की निगाह अब इंद्रदेव पर टिक गई है। माहभर में ही आग की घटनाओं में 1595 का इजाफा हो गया। अभी  भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 
राज्यभर में जगह-जगह जंगल सुलग रहे हैं। धुंए से पहाड़ों में धुंध की चादर भी पसरी हुई है। कुमाऊं मंडल इस मर्तबा जंगल ज्यादा धधक रहे हैं। नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले के कई जंगल आग की गिरफ्त में हैं। सोमेश्वर के मैदड़ी में वहां से गुजर रही एक बरात के बरातियों ने जंगल में लगी आग को बुझाया। अल्मोड़ा के कसारदेवी में आबादी के करीब पहुंची आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। नैनीताल के दोगांव क्षेत्र में सड़क से करीब तीन किमी ऊंचाई पर स्थित एक फार्म के पास भी आग पहुंच गई थी। 
पुलिस व वनकर्मियों ने फार्म में फंसे लोगों को सकुशल निकालने में सफलता पाई। इनमें फ्रांस की एक महिला भी शामिल थी। टिहरी के चंद्रबदनी क्षेत्र के जंगल में भड़की आग पर किसी तरह काबू पाया गया। उत्तरकाशी में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने नोडल अधिकारियों की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।