आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 81.61 % हुआ मतदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 81.61 % हुआ मतदान

आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि राज्य

आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने शनिवार को यहां एक बयान में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या नहीं बताई। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने एक बयान में कहा कि दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रकाशम जिले में सबसे अधिक 86.60 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि श्रीकाकुलम में 72.87 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। इस संबंध में एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े तीन बजे तक चला।
मतगणना शाम चार बजे शुरू हुई। प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी को शुरू हुआ था। यह चार चरणों में होगा और अंतिम चरण का चुनाव 21 फरवरी को होगा।
सरकारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि 3,328 पंचायत सरपंच चुनने के लिए चुनाव होना है जिनमें से 539 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, 7,507 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिए 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं। यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है, जिसमें किसी पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।