1, 2 या 3 नहीं... आपस में भिड़ी 48 गाड़ियां, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1, 2 या 3 नहीं… आपस में भिड़ी 48 गाड़ियां, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा

हाईवे के नावले पुल पर एक ट्रक इस कदर बेकाबू हुआ कि उसने एक साथ तेज रफ्तार दौड़ती

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक या दो नहीं बल्कि 48 गाड़ियां एक साथ हादसे का शिकार हुई। हाईवे के नावले पुल पर एक ट्रक इस कदर बेकाबू हुआ कि उसने एक साथ तेज रफ्तार दौड़ती एक के बाद एक 48 गाड़ियों के परखच्चे उड़ा दिए। इस हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं।
पुणे में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार शाम को हुए हादसे के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से कंटेनर बेकाबू हो गया। और सामने आने वाली वाहनों को रौंदता हुए निकल गया। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की सोमवार को मौत हो गई।

ओडिशा : मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू कंटनेर 48 से ज्यादा कारों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इन कारों ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद कंटनेर वडगांव पुल के पास टकराकर रुक गया।
हादसे में कंटेनर का ड्राइवर भी घायल हो गया है। उसका इलाज करवाया जा रहा है। ब्रेक फेल होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियों परखच्चे उड़ गए, कुछ गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।