दिसंबर तक 35 लाख किसानों के बीच 5000 करोड़ की आर्थिक सहायता : रघुवर दास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिसंबर तक 35 लाख किसानों के बीच 5000 करोड़ की आर्थिक सहायता : रघुवर दास

कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि राज्य के किसान 8 हजार 500 करोड़ रुपये

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि दिसंबर 2019 तक राज्य के 35 लाख किसानों को कुल पांच हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी जिसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार करोड़ एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 3 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जायेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को कृषि संबंधित नई तकनीक मौसम पूर्वानुमान एवं प्राकृतिक आपदाओं तथा बाजार व्यवस्था की अद्यतन जानकारी देने के लिए मोबाइल फोन वितरण की योजना शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में लगभग 7000 मोबाइल फोन का वितरण किया गया एवं 2019 में 50000 मोबाइल फोन वितरित करने का लक्ष्य है। 
इस योजना में किसानों को मोबाइल फोन हेतु 2000 रुपए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा आज मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि राज्य के किसान 8 हजार 500 करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों एवं फसलों का निर्यात कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।