आंध्र प्रदेश सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंध्र प्रदेश सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

सुबह हादसा उस समय हुआ जब गुंटूर जिले के अचमपेट मंडल के रुद्रवरम गांव के दस तीर्थयात्रियों को

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से करीब 20 किलोमीटर दूर गुरावराजुपल्ले के निकट एक ट्रक से एक कार के टकरा जाने के कारण दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह हादसा उस समय हुआ जब गुंटूर जिले के अचमपेट मंडल के रुद्रवरम गांव के दस तीर्थयात्रियों को लेकर कार तिरुमला की ओर जा रही थी और यह एक खड़े ट्रक से टकरा गई। 
1559887527 andhra1
पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि कार के चालक को झपकी आ गई होगी जिसके कारण दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को यहां के एसवीआरआर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।