तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,709 नए केस, मृतकों का आंकड़ा 6 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,709 नए केस, मृतकों का आंकड़ा 6 हजार के पार

मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,49,654

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। संक्रमितों की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से हरसंभव कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,49,654 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
इसके अलावा 121 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,007 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से 5,850 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,89,787 हो गई है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों का आंकड़ा 27,02,742 तक पहुंच गया है और 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस के अब तक 17,77,779 लोक ठीक हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।