झारखंड : गुमला में डायन होने के शक में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : गुमला में डायन होने के शक में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया, “प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल

देश के अलग-अलग हिस्सों से लगतार भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल का मामला झारखंड के गुमला का है। जहां महिला सहित 4 लोगों की भीड़ ने लाठी डंडों से पिट कर बेरहमी से हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक 10-12 अज्ञात बदमाशों ने चारों लोगों को डायन होने के शक में मार डाला । 
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया,  “प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे। अंधविश्वासों के कारण अपराध हुआ है। जांच चल रही है। हत्या की इस घटना को रविवार की सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने से पहले गांव में हत्यारों ने पंचायत लगाई थी। चारों लोगों पर ओझा गुनी और टोना-टोटका का आरोप लगाकर उनकी हत्‍या कर दी गई।
1563692600 gumla1
पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने  माना कि चारों लोगों की हत्‍या सुनियोजित घटना है। यहां पहले से आग सुलग रही थी। पुलिस को इसकी भनक नहीं लग सकी। जिन लोगों की हत्या की गई है, उनमें 60 वर्षीय चापा उरांव, उसकी पत्नी पीरा उराईन सहित गांव के 2 अन्य लोग शामिल हैं। हत्या की इस घटना को डायन-बिसाही से जोड़कर देखा जा  रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।