छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, हथियार बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार की रात को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार की रात को  पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने राजनांदगांव के पारधोनी गांव में चार आतंकियों को मार गिराया। जिनमें दो महिला और दो पुरुष हैं।जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी ने बताया कि इनपुट मिलने पर देर शाम पुलिस की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।
1588999495 terriost 45
एक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  चार नक्सलियों के शव और 1 एके -47 राइफल, 1 एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ आतंकियों से  मानपुर पुलिस थाना सीमा के तहत पारधोनी गांव के पास हुई। नक्सलियों पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।  बता दें कि 12 जुलाई 2009 मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा में प्रदेश सबसे बड़े नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।